आपकी सुंदरता में आँखों के योगदान को बिलकुल भी कम करके नहीं आँका जा सकता है | यही वजह है की आँखों की सुंदरता पर बॉलीवुड में भी बहुत सारे गाने बने हुए है | लेकिन अगर इन आँखों के निचे काले घेरे छा जाये तो आपकी सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है | आज के समय में बदले खानपान और जीवनशैली की वजह से आँखों के निचे काले घेरे छाना एक आम समस्या है | पुरुषो के मुकाबले महिलाओं में यह समस्या अधिक देखि जाती है | लेकिन अगर इनका सही समय पर घरलू उपचार किया जाये तो आँखों के काले घेरे (aankhon ke kale ghere) से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है | इस लिए आज हम dark circles treatment in Hindi बताएगे।
वैसे तो कहा जाता है की उम्र बढ़ने के साथ साथ आँखों के निचे काले घेरे ( ankhon ke kale ghere ) पड़ने लगते है | लेकिन डार्कसर्कल होने की और भी कई वजह होती है | जिनमे आनुवंशिकता यानि की आपके परिवार में पहले भी अगर किसी को डार्क सर्कल की समस्या रही है तो यह सम्भावना है की आपको भी यह समस्या हो सकती है | जो लोग धूम्रपान करते है और शराब पीते है उनके आँखों के निचे भी डार्क सर्कल बनने लगते है | साथ ही शरीर में पोषक तत्वों की कमी, कम नींद लेने, डिहाइड्रेशन और हार्मोनल परिवर्तन के कारण भी डार्क सर्कल की समस्या (dark circle kaise hataye) होती है | समस्या तो हमने जान ली अब जानते है उन उपायों के बारे में जिनसे आप अपने डार्क सर्कल की समस्या को पूरी तरह दूर कर पाएंगे |
विषय सूची
आँखों के काले घेरे सही करेगा टी बैग। Tea Bag Remove Dark Circles in Hindi
यदि आप के पास आखो के काले घेरे दूर करने वाला मास्क नहीं है तो टी बैग के साथ स्थानापन्न कर सकते है। ग्रीन टी जैसी कई चायों में एंटीऑक्सिडेंट का अतिरिक्त लाभ होता है, जिसमें विरोधी गुण होते हैं जो आपके अंडर-आई क्षेत्र में तनावपूर्ण केशिकाओं को शांत करने में मदद करते हैं।
विधि:
एक संपीड़ित के रूप में ठंडे टी बैग का उपयोग करने के लिए, एक टी बैग को साफ पानी में भिगोएँ और फिर इसे रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए रखें। फिर, टी बैग्स को अपनी आँखों पर रखें। गर्म पानी के साथ बैग को हटाने और rinsing से पहले दिन में दो बार 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस से आखो के काले घेरे कुछ समय में सही होजाएगे।

आंखों के नीचे का कालापन दूर करें सेब के सिरके से | Apple vinegar in Dark Circles Treatment in Hindi
सेब के सिरके में विटामिन, खनिज तत्व और कई एंजाइम होते है जो की आँखों के काले घेरे (aankhon ke kale ghere) को दूर कर त्वचा को निखारते है | लेकिन इसको लगते समय ध्यान रहे की यह आँखों में ना चला जाये | अगर यह आँखों में चला जाये तो साथ की साथ पानी से आँखों को धो लें | इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच सेब का सिरका डाले और उसमे रुई को डुबोकर आँखों के निचे लगाए | लगाने के बाद इसको सूखने दें | सूखने के बाद इसे नार्मल पानी से धो लें | इससे आपके डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है |
ये भी पढ़ें : सेब के फायदे
आंखों के नीचे काले घेरे दूर करें नारियल के तेल से | Coconut Oil Remove Dark Circles in Hindi
आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए नारियल का तेल एक बहुत ही अच्छा उपाय है | नारियल के तेल से हमारी त्वचा को पोषण और मॉस्चराइज मिलता है | जिससे की हमारी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है | इसके लिए रात को सोने से पहले नारियल के तेल की कुछ बूंदो को अपने आँखों के निचे काले घेरे पर लगायें | इसे लगाने के बाद हलके हलके उंगलियों से मसाज करें | और रात भर उसे लगा ही रहने दें जिससे की यह तेल त्वचा में अच्छे से ऑब्जर्व होता है और आँखों के निचे के डार्क सर्कल तेजी से दूर होते है |
ये भी पढ़ें : नारियल खाने के फायदे

खीरा फायदेमंद है आँखों के काले घेरे दूर करने में | Cucumber Dark Circles Treatment in Hindi
खीरे में विटेक्सिन , ओरिएण्टीन जैसे एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो की आँखों के काले घेरे दूर करने में सबसे अधिक लाभकारी होते है | इसके लिए एक ताजा खीरे को मोटी मोटी स्लाइस में काट लें | अब खीरे की इन स्लाइस को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें | अब फ्रीज में से इन स्लाइस को निकालकर अपनी आँखों के निचे डार्कसर्कल पर लगाए | अब इस खीरे की स्लाइस को 10 मिनिट तक डार्क सर्कल पर रखा रहने दें | इसके बाद इन्हे हटाकर अपनी आँखों को ठन्डे पानी से धो लें | इससे आपके डार्कसर्कल दूर होंगे और आँखों के निचे की त्वचा निखरेगी |
ये भी पढ़ें : पिम्पल हटाने के उपाय
टमाटर दूर करेगा आँखों के काले घेरे | Remove Dark Circles with Tomatoes in Hindi
टमाटर में लाइपोकीन और फायटो केमिकल्स होते है जो की त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है | और यह हमारी त्वचा को खराब होने से बचाते है और आँखों के काले घेरे (dark circle hatane ke upay) दूर करते है | इसके लिए एक टमाटर के जूस को एक आलू के जूस के साथ मिक्स करें | और उसे अपनी आँखों के निचे डार्क सर्कल पर लगाए | अब करीब 10 से 15 मिनिट के लिए उसे यु ही लगा रहने दें | इसके बाद अपनी त्वचा को ठन्डे पानी से धो लें | इस उपाय को एक महीने तक दिन में 2 बार जरूर दोहराये | इससे आपके आँखों के निचे के डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो जायेंगे |

अरंडी का तेल दूर करेगा आँखों के काले घेरे | Castor Oil Dark Circles Treatment in Hindi
अरंडी का तेल त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है और डेड स्किन को रिपेयर करके फिर से सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है | इसके लिए रात को सोने से पहले अरंडी के तेल की कुछ बुँदे अपनी उंगलियों पर लगाकर उसे अपने आँखों के निचे काले घेरे (aankhon ke kale ghere) पर हलके हलके मसाज करें | और फिर इस तेल को रात भर लगा रहने दे | इससे आपके डार्क सर्कल हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जायेंगे |

ठंडा दूध से सही होंगे आँखों के काले घेरे। Cold Milk Dark Circles Treatment in Hindi
दूध जैसे डेयरी उत्पाद विटामिन ए का एक बड़ा स्रोत हैं, जिसमें रेटिनोइड होते हैं जो त्वचा को उज्ज्वल और युवा रखने के लिए अच्छा होता हैं।
विधि :
दूध के विटामिन ए के लाभ प्राप्त करने के लिए, एक कटोरी ठंडे दूध में थोड़ी देर के लिए सूती मेकअप रिमूवर पैड भिगोएँ या फिर रुई भिगोएँ । अपने अंडर-आई बैग में दूध लगाने के लिए पैड का उपयोग करें और इसे लगभग 10 मिनट के लिए प्रतिदिन दो बार लगाए ।
विटामिन ई आयल से सही होंगे आँखों के काले घेरे।Vitamin-E Remove Dark Circles Tips in Hindi
विटामिन ई मनुष्यो के शरीर पर बुढ़पे के प्रभाव से लड़ने में मदद करता है जो झुर्रियों जैसी उम्र बढ़ने के संकेत देते हैं। रात को सोने से पहले, अपने डार्क अंडर-आई सर्कल में तेल की एक बूंद (थोड़ा सा रास्ता निकलता है) लगाएं, धीरे से त्वचा पर मालिश करें। इसे रात भर और सुबह में अपनी त्वचा पर छोड़ दे, तथा बाद में पानी से दोह ले।

एलोविरा से सही होते है आँखो के काले घेरे। Aloe Vera Can Correct Dark Circle in Hindi
एलोविरा से भी आपके आँखो के काले घेरे में मिल सकती है राहत। इस के लिए एलोविरा में विटामिन इ के तेल को समान मात्रा में मिलाएगे । इसे अपनी आँखो के काले घेरे लगाकर सो जाएगें। सुबह तक आप की आँखो के काले घेरे हल्के हो जाएगे। यदि आप इस उपचार को सप्ताह में दो-चार बार करेंगे तो आँखो के काले घेरे सही हो जाएगें।
नीम का तेल आँखो के लिए। Neem Oil for Dark Circle in Hindi
एक शक्तिशाली प्राकृतिक और सौम्य एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में, नीम का तेल आँखो के काले घेरे (neem ka tel aankho ke kaale ghere) (अंडर-आई सर्कल) को हल्का करने के लिए एक प्रभावी तरीका है। आंखों के नीचे झुर्रियों और अनचहि लाइनों को रोकने में मदद करता है। विटामिन ई के तेल की तरह नीम तेल का उपयोग कर सकते है। इसे अपने आँखो के काले घेरे में रगड़ें, इसे रात भर छोड़ दें और फिर इसे सुबह ठंडे पानी से धोह ले।
ये सभी उपाय बहुत ही आसान है और कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से आपको अपने काले घेरे दूर होते दिखेंगे और त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी |