
amezon.com
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल ( Patanjali Shilajit Capsules )
कीमत – 424 रूपये
मात्रा – 100 कैप्सूल
शिलाजीत सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और बाजार में कई तरह के शिलाजीत उत्पाद उपलब्ध है | लेकिन आज के समय जो शिलाजीत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बनकर उभरा है वो है पतंजलि शिलाजीत | पतंजलि शिलाजीत का सेवन करने से शरीर में स्फूर्तिं , शारीरिक शक्ति बढ़ती है और शारीरिक थकान दूर होती है | आज के इस आर्टिकल patanjli shilajit में हम जानेंगे पतंजलि शिलाजीत क्या है इसकी कीमत के बारे में साथ ही जानेंगें पतंजलि शिलाजीत के फायदे क्या है और क्या इसका सेवन महिलाएं और बच्चे भी कर सकते है |
पतंजलि शिलाजीत की कीमत और पैकिंग | Patanjali Shilajit Capsules Price & Paiking in Hindi
पतंजलि के शिलाजीत में एक पैक में 100 कैप्सूल आएंगे और कम्पनी ने इसकी कीमत 424 रूपये रखी है |
पतंजलि शिलाजीत क्या है | What is Patanjali Shilajit in Hindi
पतंजलि ने बाजार में शिलाजीत को बहुत ही सामान्य कीमत पर बाजार में उतारा है | पतंजलि शिलाजीत आयुर्वेद पोषक तत्वों से भरपूर है | और इसका सेवन करने से शरीर में शक्ति बढती है और थकान दूर होती है | यह यौन शक्ति बढ़ाने में भी बहुत लाभकारी है | अगर आप बहुत से हेल्थ टॉनिक का उपयोग कर चुके है और उनका कोई फायदा नहीं मिला है तो आप पतंजलि शिलाजीत का सेवन कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा हेल्थ टॉनिक है | लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा है यौन शक्ति बढ़ाने में |
पतंजलि शिलाजीत के फायदे | Patanjali Shilajit Capsules Benefits in Hindi
शिलाजीत में 80 से भी ज्यादा तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जिसके कारन यह एक सुपर फ़ूड की श्रेणी में आता है | हमारे स्वास्थ्य के लिए इसके क्या फायदे और नुकसान है जान लीजिये |
थकान दूर करने में
शरीर की थकावट दूर करने में शिलाजीत बहुत ही लाभकारी है | इसमें 80 से भी अधिक पोषक तत्व होते है जो हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है | पतंजलि शिलाजीत में फुलविक एसिड होता है जो की शरीर मे नुट्रिएंट के ऑक्सीकरण को तेज करता है जिससे की प्रत्येक कोशिका तक इसका लाभ पहुंच पाता है |
स्टेमिना बढ़ाने में
शिलाजीत में बहुत से पोषक तत्व होते है जिसके कारन यह हमें इस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है इसलिए इसका उपयोग स्पोर्ट्स और मिलट्री से जुड़े लोग भी करते है | शिलाजीत में फुलविक एसिड, विटामिन, आइरन, प्रोटीन पाया जाता है |
यौन शक्ति बढ़ाने में
पुराने समय से ही शिलाजीत का उपयोग योन शक्ति बढ़ने और यौन उत्तेजना को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है | यह नपुसंकता दूर करने के लिए बहुत ही लाभकारी है और प्रभावी भी | यह शरीर में मेल हार्मोन एस्ट्रोजन, एण्ड्रोजन और टेस्टेस्टेरोन पर सकारात्मक प्रभाव दिखाता है जिससे की पुरुषो में यौन सक्रियता बढ़ती है |
तनाव दूर करने में
पतंजलि का शिलाजीत शरीर के शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करता है और शरीर को रिलॅक्सेसन प्रदान करता है | इससे तनाव और थकान दूर होती है और अच्छी नींद आती है, और जिन लोगों को अनिद्रा की परेशानी है उनकी यह परेशानी दूर होती है |
पतंजलि शिलाजीत का सेवन कैसे करें | How to Take Shilajit Capsules
प्रतिदिन आप पतंजलि शिलाजीत का 1-1 कैप्सूल सुबह शाम ले सकते है | अगर आप इसे दूध के साथ लेते है तो यह आपके लिए और भी लाभकारी होता है |
क्या पतंजलि शिलाजीत का सेवन बच्चे और महिलायें कर सकते है
पतंजलि शिलाजीत का उपयोग केवल वयस्कों को ही करना चाहिए | क्योकिं यह केवल वयस्कों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है, इसलिए बच्चों और महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए |
क्या पतंजलि शिलाजीत के कोई नुकसान भी है | Patanjali Shilajit Side Effects in Hindi
पतंजलि शिलाजीत से स्वास्थ्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है | लेकीन इसका सेवन केवल तय मात्रा में यानि की दिन में 1 या 2 कैप्सूल ही करना चाहिए | अधिक मात्रा में सेवन करने से आइरन की मात्रा बढ़ सकती है जो की आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है |
आपको पतंजलि शिलाजीत के उपयोग से क्या परिणाम प्राप्त हुए, हमें निचे कमेंट करके बतायें धन्यवाद |